Swara Bhaskar Bhagwa Maternity Photo Shoot Troll, Fans Angry Reaction Viral | Boldsky

2023-09-16 44

Swara Bhaskar Troll For Orange Maternity Shoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जल्द ही मां बनने वाली हैं. फिलहाल स्वरा अपने पति फहद के साथ अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना ग्लैमरस मैटरनिटी फोटो शूट कराया था. इसकी तस्वीरें स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी. लेकिन स्वरा को अपनी मैटरनिटी शूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना भारी पड़ गया. उन्हें अब जमकर ट्रोल किया जा रहा है.बता दें कि स्वरा भास्कर ने इसी साल फहाद संग शादी की थी और कुछ टाइम बाद ही प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर सभी को हैरान कर दिया था. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं जो काफी वायर हो रही है. इन तस्वीरों में स्वरा भगवा रंग की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं साथ ही बैकग्राउंड भी भगवा रंग का है. अपनी इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “ जेंटल रिमाइंडर प्रेग्नेंसी किसी भी अन्य समय की तरह ही ग्लैमर के लिए भी अच्छा समय है.” वहीं स्वरा की इन तस्वीरों को अब काफी ट्रोल किया जा रहा है.

Swara Bhaskar Troll For Maternity Shoot: Bollywood actress Swara Bhaskar is going to become a mother soon. Currently, Swara is enjoying her pregnancy period with her husband Fahadh. Recently the actress got her glamorous maternity photo shoot done. Swara had also shared its pictures on her Instagram. But Swara found it difficult to share pictures of her maternity shoot on social media. Now he is being trolled a lot.

#SwaraBhaskarBhagwaMaternityShootTroll
~HT.99~PR.111~ED.117~

Videos similaires